नगर परिषद कुरवाई द्वारा निर्माण कार्यो का किया गया भूमि पूजन
कुरवाई। नगर परिषद कुरवाई अंतर्गत विशेष निधि एवं मुख्यमंत्री शहरी अधोसरंचना विकास योजना तृतीय चरण अंतर्गत लगभग 01 करोड के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन किया गया।
इस आयोजित कार्यक्रम में विधायक हरिसिंह सप्रे ने 1 करोड रुपये के नवीन कार्यो का भूमि पूजन किया। इन निर्माण कार्यो में विषेष निधि से 27 लाख रुपये के विकास कार्य एवं मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना तृतीय चरण के तहत 78.86 लाख तक के निर्माण कार्य शामिल किये गये है।
।इसके अंतर्गत सीसीरोड एवं नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्री पंचमलाल जी सप्रे , किसान मोर्चा जिला महामंत्री सीताराम सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सोनी, मंडल अध्यक्ष मनीष सैनी, पूर्व उपाध्यक्ष संदीप सप्रे पूर्व पार्षद शिखरचंद जैन, मुन्ना खान हुसैनी, पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष हरिसिंह चोहान, मंडल महामंत्री नंदलाल साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में नगर परिषद सीएमओ शमशाद पठान ने सभी का आभार व्यक्त किया।