logo

सिमराही और धर्मपट्टी के बीच एनएच-57 पर बड़ा हादसा, स्कोर्पियो और स्कूटी में जोरदार टक्कर

Simrahi Bazar गांधी नगर NH 57 के पास स्कॉर्पियो और स्कूटी सवार दुर्घटना का शिकार!

सिमराही बाजार(सुपौल)। राघोपुर प्रखंड के सिमराही बाजार स्थित NH-57 पर बुधवार को गांधीनगर के पास स्कूटी और स्कोर्पियो में भिड़ंत हो गई।

तेज रफ्तार में आ रही गाड़ी से स्कूटी सवार व्यक्ति की हालत चिंताजनक, परिवार शोकाकुल। परिजनों में शोक की लहर। आज दोपहर लगभग 2:30 बजे नेशनल हाईवे 57 पर गांधीनगर की ओर से आ रहे स्कूटी सवार व्यक्ति और सिमराही कि ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कोर्पियो में जोड़दार भिड़ंत हो गई जिसके कारण स्कूटी सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक का पहचान बेरदह निवासी गीतेश कुमार वर्मा, पिता- स्व० ठाकुर नारायण लाल दास के रुप में की गई है। सिमराही बाजार और धर्म पट्टी के बीच, दुर्घटना होने से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

साथ ही, स्थानीय लोगों से बात कर जाम को हटाया गया। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे 57 पर धर्मपट्टी और सिमराही के बीच अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है। जिसको लेकर आम पब्लिक ने #एनएचएआई प्रशासन से मांग भी की की धर्मपट्टी से सिमराही के बीच फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए, ताकि इस तरह की घटना ना घट सके।

107
17695 views