logo

अलीगढ़ टैलेंट- 2021 के विजयी प्रतिभागियों को किया सम्मानित

अलीगढ़। अलीगढ़ हेल्पलाइन द्वारा आयोजित ऑनलाइन अलीगढ़ टैलेंट 2021 प्रतियोगिता में नृत्य एव गायन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया।

आयोजक राज सक्सैना ने बताया कि अलीगढ़ हेल्पलाइन संस्था द्वारा अगस्त माह में एक ऑनलाइन अलीगढ़ टैलेंट- 2021 में नृत्य और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका निर्णायक मंडल द्वारा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें नृत्य में प्रथम स्थान पर रिया, द्वितीय स्थान पर चाहत इग्लासिया एवं तृतीय स्थान पर राहुल सिंह रहे।

जबकि गायन में प्रथम स्थान पर आरव वार्ष्णेय, द्वितीय स्थान पर सुमित शर्मा एवं तृतीय स्थान पर आरती सिंह रहे आगरा रोड़ पर सुमीरा शिक्षा पाउंडेशन पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सचिन वर्मा ने सभी विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी एव सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मान किया सचिन वर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छुपी हुई प्रतिभाएं बाहर निकलकर आती हैं।

प्रतियोगिता में भागीदारी दिखाकर छात्रों ने अपना हुनर प्रदर्शित किया। सभी प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, इसके लिए वो बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में अर्जुन सक्सेना, आदित्य आशु मित्तल, हर्षवर्धन आदि मौजूद रहे।

3
14866 views