logo

सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाएं हम

सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम आज उपहार फाउंडेशन की तरफ से 02 अक्टूबर 2021 को राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय छात्र कार्यकर्ता तालिब जाफरी उपहार फाउंडेशन के अध्यक्ष सरताज फारूकी और उनके साथी और अली अब्बास रिजवी। अज़हर फ़ारूक़ी अपने साथियों के साथ वृक्षा रोपड़ अभियान का प्रोग्राम ग्रामसभा हल्लौर, बसडीलिया ,बेवा अंदुआ ,बंजरहवा आदि ग्राम सभा में अपने साथियों के साथ मिलकर लगाया गया....

79
23447 views
  
13 shares