logo

श्रमजीवी पत्रकार संघ रीवा के वरिष्ठ पत्रकारो ने विधान सभा अध्यक्ष के निज निवास पर की सौजन्य भेंट

रीवा। आज  श्रमजीवी पत्रकार संघ रीवा के पदाधिकारी एवं पत्रकार विकास परिषद के पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष  गिरीश गौतम से गांधी जी के सत्य अहिंसा परमो धर्म के पुजारी जन्म जांयंती 02 अक्टूबर के अवसर पर निज निवास भोपाल में क्षेत्रीय जन समस्याओं से अवगत कराया गया।

ग्राम पंचायत इटार, बदबार,जल्दर,बरसैता, दुआरी,गौरा, जरहा,तमरा देश सभी ग्राम पंचायतों की समस्याओं को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।

इसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी रहीश अग्निहोत्री, पत्रकार सनत शुक्ला, पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला देवास (खातेगांव) विधायक जी के निज सचिव विनोद लोनिया गांव जरहा एवं लोनी समाज (चौहान) रीवा जिला अध्यक्ष,दिनेश पटेल,रवी अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।

16
20153 views
  
13 shares