logo

सोनभद्र अनपरा ट्रेलर की चपेट में आने से स्कूटी पर सवार हुए घायल

सोनभद्र । अनपरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओडी मोड़ वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग के आदर्श नगर मोड़ के समीप कोयले से लदे दो ट्रक द्वारा आपसी ओवर टेक के कारण हाइवा की चपेट में आने से स्कूटी पर सवार एक ही परिवार के दो बच्चे सहित महिला पुरुष  घायल हो गए।

घटना के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा चारो लोगों को तत्काल ओडी मोड़ पर के के अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार कराया गया। घायल परिवार हाफिया कौशल पुत्री मोकरविंन अंसारी निवासी आदर्श नगर औड़ी मोड़ के रहने वाले हैं।

92
21011 views
  
79 shares