logo

मोहम्दाबाद के सुभाष नगर वार्ड मेें गंदगी की भरमार

 महमूदाबाद नगर पालिका के सबसे पास के वार्ड सुभाष नगर मे गंदगी की भरमार है। कोई सुनवाई नही हो रही है। पूरा कूड़ा सड़कों पर पड़ा रहता है। नाली तक टूटी हुई हैं जिस से पानी तालाब की तरह भरा हुआ है, जिसमे मच्छरों से पूरा मोहल्ला परेशान है।

न ही कभी fogging होती है। टूटा हुआ डस्टबिन रखवा दिया गया है। जिससे जानवर खीच के कूड़ा बाहर सड़कों पर डाल देते हैं। न ही मोहल्ले मैं स्ट्रीट लाइट ही पूरी लगी है। इसकी शिकायत अपने वार्ड के संभासद और चेयरमैन  दोनों लोगों से न जाने कितनी बार की गयी लेकिन कोई भी एक्शन नही लिया गया।



58
21674 views
  
7 shares