logo

सुबह से हो रही है हल्की बूंदाबान्दी बारिश, मौसम में परिवर्तन

सिमराही बाजार(सुपौल)। आज सुबह से ही सुपौल जिले के कई हिस्सों में हो रही है बारिश। बारिश होने से गर्मी से मिली राहत, काल घना बादल छाया हुआ है। कई दिनों से पड़ रही गर्मी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त था

। बता दें कि इसी महीने दुर्गा पूजा कलश स्थापन है। मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन से प्रतीत होता है कि शरद ऋतु की ओर मौसम बढ़ रहा है।

12
22371 views