दक्षिण भारतीय शैली में बना है सुपौल जिले में स्थित प्रसिद्ध विष्णु मंदिर
गनपतगंज(राघोपुर, सुपौल)। बरदराज पेरूमल के नाम से प्रसिद्ध विष्णु जी का मंदिर सुपौल जिला के राघोपुर प्रखंड स्थित गणपतगंज में बना हुआ है। इस मंदिर की खासियत यह है कि यह दक्षिण भारतीय शैली में बना हुआ है।
यहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं बिहार के अन्य हिस्सों के साथ-साथ नेपाल से भी पर्यटक यहां आते हैं। इस मंदिर को बना हुआ 7 साल लगभग होने को है। इसका निर्माण डॉ पीके मलिक ने करवाया था जो कि अब नहीं रहे। कोरोना काल मे यह मंदिर बंद था जिसे 26 अगस्त से पुनः खोल दिया गया है।