
मऊ -दोहरीघाट पुलिस से युवक ने सरयू नदी में लगाई छलांग
मऊ। दोहरीघाट पुल से युवक ने सरयू नदी में छलाँग लगाई।.
जनपद मऊ के दोहरीघाट थाना - क्षेत्र अंतर्गत ग्राम - रोशनपुर सरफोरा निवासी है सतीश कुमार गुप्ता नामक युवक।
सुसाइड पॉइन्ट बनता जा रहा दोहरीघाट - बड़हलगंज सरयू नदी का पुल।. पुल पर दोनों तरफ जाली लगाने की ....नागरिकों द्वारा की जा रही माँग। अभी कुछ दिन पूर्व एक युवक द्वारा सरयू नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना की चर्चा थमी भी नहीं थी कि मंगलवार शाम को गोरखपुर-वाराणसी नेशनल हाई वे पर दोहरीघाट-बड़हलगंज के बीच बने सरयू नदी पुल से एक और युवक के छलाँग लगाने की घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है ।
दोहरीघाट सरयू नदी पर बना पुल इन दिनों आत्महत्याओं का केंद्र विंदु बनता जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व ही अपनी पत्नी और बच्चों को दोहरीघाट नगर स्थित ससुराल से विदा कराकर जनपद - महराजगंज जा रहे एक युवक ने दोहरीघाट पुल से ही कूदकर अपनी जान दे दिया था। आये दिन हो रही इस तरह की घटनाओं ने लोगों को बहुत कुछ सोचने को मजबूर कर दिया है। *युवक की पहचान दोहरी घाट थाना क्षेत्र के ग्राम - रोशनपुर सरफोरा निवासी सतीश कुमार गुप्ता पुत्र डॉक्टर विन्द्रा गुप्ता उम्र लगभग 30 वर्ष के रूप में हुई है।* सूचना पाकर युवक के घर - गांव के लोग एवम शुभचिंतक दोहरीघाट पहुंच गए । गोताखोरों की मदद से *युवक सतीश कुमार गुप्ता* की तलाश की जा रही । *सतीश के बड़े भाई मनीष कुमार गुप्ता* के अनुसार युवक बिना कुछ कहे घर से निकल गया था। वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। बताते हैं कि दोहरीघाट पुल पर छोड़े गए कपड़े चप्पल व मोबाईल फोन के जरिए युवक सतीश के संबंध में जानकारी मिल सकी। सतीश कुमार गुप्ता जनपद मऊ के सूरजपुर बाजार में यूनियन बैंक के सामने लैपटॉप पर ऑनलाइन फॉर्म संबंधी काम करता था। आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए नागरिकों द्वारा पुल पर दोनों तरफ जाली लगाने की माँग की जा रही है।