logo

अलीगढ़ में प्रदेशस्तरीय स्नूकर प्रतियोगिता का समापनफाइनल मुकाबले में आयुष ने विश्वजीत को हराया

अलीगढ़: अलीगढ़ नूकर एसोसिएशन की ओर से अलीगढ़ यूपी इक्यासी नूकर क्लब में आयोजित द्वितीय राजा रामकुमार भार्गव मेमोरियल यूपी स्टेट चैंपियनशिप 2021 का रविवार को समापन हुआ अंतिम दिन कार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और पाइनल के मैचों में लखनऊ के खिलाड़ियों विश्वजीत मोहन व आयुष मित्तल के बीच हुआ फाइनल मुकाबले में आयुष मित्तल ने विश्वजीत को 4-0 से हराया। यूपीबीएसए के सचिव विवेक अग्रवाल ने यूपी 81 नूकर क्लब के माहौल की प्रशंसा की और सभी खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के माहौल को देखकर आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता अलीगढ़ में कराई जाएंगी। क्यू स्पोर्ट्स इंडिया के चेयरमैन विवेक पाठक और हरियाणा के उपाध्यक्ष ने बहुत धन्यवाद दिया। सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और इस तरह की प्रतियोगितायें कराते रहने को कहा। अध्यक्ष यूपीबीएसए ने इस प्रतियोगिता को जबसे शुरू हुई और फइनल तक के सभी मैच क्यू स्पोर्ट्स इंडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी और यहां का मैनेजमेंट देखकर काफी खुश हुए और देश-विदेश से भी लोगों ने इसको लाइव देखा और बहुत अच्छे-अच्छे कमेंट्स भी किये। अभिषेक राज जो 2003-2004 के स्टेट चैंपियन रह चुके हैं वो खुद फाइनल मैच देखने आए उनका इस प्रतियोगिता में काफी बड़ा योगदान रहा है। जैनिका वेंचर्स रियल स्टेट का कारोबार दिल्ली गुड़गांव एवं नोएडा में ऑफिस है, इमरान साहब ने उनका धन्यवाद दिया। अब्दुल्ला जफर ने कहा कि वे खुद इस खेल के बहुत बड़े शौकीन रहे हैं और इसको खेलते भी थे। 1998 में नेशनल खेला था। उन्हें खुशी है कि स्टेट प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार अलीगढ़ में हुआ और यूपी 81 नूकर क्लब अपने आप में बहुत शानदार है। इस तरह का पूरी यूपी में नहीं है। यह प्रतियोगिता देखने पर ऐसा लगा कि स्टेट नहीं नेशनल चल रही हो और अगर ऐसी प्रतियोगिता अलीगढ़ में होती है तो मैं सबसे आगे रहूंगा। अलीगढ़ खूकर एसोसिएशन के सचिव इमरान खान ने यूपीबीएसए क्यू स्पोर्ट्स इंडिया, अभिषेक राज (जेनिका वेंचर्स), अब्दुल्ला जफर सबका धन्यवाद किया यूपी 81 खूकर क्लब के ऑनर फरमान अहमद, महमूद आकिल एवं जोहेब ने सभी का धन्यवाद किया। खासकर यूपीबीएसए, क्यू स्पोर्ट्स इंडिया और सभी खिलाड़ियों का जो खेलने आए और खासकर उन लोगों का जिन्होंने कौविड- 19 का ध्यान रखते हुए यहां भीड़ न बड़े अपने-अपने घरों पर लाइव मैच देखा। फाइनल मैच जीतने वालों को ट्रॉफी और 25 हजार रूपये दिये। रनर अप को ट्रॉफी और 15 हजार रूपये दिये। सेमीफाइनल में हारने वालों को भी ट्रॉफी और 5 हजार रूपये छार्टर फाइनल में हारने वालों को भी ट्रॉफी और तीन-तीन हजार रूपये दिये गये।

0
14723 views