सिद्ध पीठ माता श्री पूर्णागिरि मन्दिर की 50 वी बर्षगाँठ धूमधाम से मनाई
अलीगढ. के आई टी आई रोड स्थित् सिद्ध पीठ माता श्री पूर्णागिरि मन्दिर के 50 वी बर्षगाँठ के अवसर पर सुबह माता रानी का रुद्र अभिषक किया व शाम को महाआरती हुई व रात्रि माता रानी की चौकी का आयोजन किया इस अवसर पर सांसद पुत्र रजत गौतम, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष मनोज शर्मा,शहर विधायक संजीव राजा जी को माता की तस्वीर व पटका पहना कर सम्मान किया इस अवसर पर गोपाल शर्मा,यश शर्मा,गोपाल दत्त,तरुण तन्ना, ऋषि भारद्वाज, शिवम शर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा आदि समस्त माता के भक्तगढ़ शामिल हुए.