logo

शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर बलवाड़ी में लगा नेत्र जांच शिविर

बलवाड़ी। डॉक्टर बी आर अम्बेडकर सेवा समिति बलवाड़ी द्वारा भगत सिंह के जन्मदिवस पर गांव के पंचायत भवन में नेत्र जांच शिविर लगाया गया। लांबा आई केयर हॉस्पिटल कोसली से डॉक्टर्स की टीम पहुंची और उन्होंने शिविर में आए लोगों की जांच की और निशुल्क दवाइयां व चश्मा उपलब्ध करवाई।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पोलस्टार ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन व आम आदमी पार्टी दक्षिण हरियाणा के उपाध्यक्ष सुरेश यादव बव्वा तथा एसडी स्कूल बलवाड़ी के संचालक विजय चौहान का गांववासियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। उसके बाद भगतसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पितकर कार्यक्रम की शुरुआत की और साथ में गांव के लोगो से मुलाकात की। समिति ने सुरेश बव्वा को स्मृति चिन्ह भेंट कर के उनका सम्मान किया।
इस मौके पर सुरेश यादव बव्वा ने कहा कि हर युवा भगत सिंह को अपना आदर्श मानता है और हम सबको उनके विचार और मूल्य अपने जीवन मे ज़रूर उतारने चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रवि जाखड़ विशेष रूप से वहा मौजूद थे।
समिति के लोगों ने सबका मान सम्मान किया, इस कार्यक्रम को आयोजित कर रहे समिति के प्रमुख पंकज और उनकी पूरी टीम ने डॉक्टर्स के साथ अपना सहयोग दिया।। समिति प्रमुख पंकज ने बताया की शिविर सुबह ग्यारह बजे से तीन बजे तक चला, जिसमें आसपास के गांव के लोग भी मौजूद रहे, पूरा कार्यक्रम शांति से रहा, जिसमें दवाइयां और चश्मा मुफ्त में वितरण करवाए गए। साथ ही ऑपरेशन करवाना हो तो उसका भी विशेष प्रबंध कराया जाएगा। सुरेश बव्वा ने एक हजार रुपये प्रत्येक व्यक्ति को अपनी तरफ से ऑपरेशन में देने का वादा किया। इस मौके पर हर्ष बॉस, मुकेश, अंकित, उमेश राहुल, मोनू वरुण, प्रशांत, सुमित, डिसू, पंकज, नीरज, पारस, नरेश पीटीआई, विक्रम समेत अन्य समिति के लोग मौजूद रहे।



7
14689 views
  
13 shares