आर बी आर सीनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पांच बच्चों का नवोदय स्कूल में सिलेक्शन
R.B.R सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पांच बच्चों का नवोदय स्कूल में धमाकेदार सिलेक्शन हुआ है। तमन्ना काव्या रिया दक्ष दीपांशु जिसमें एक ब्लॉक में केवल 16 सीट होती हैं। 8 सीट लड़कों की और 8 लड़कियों की होती हैं। उन 16 सीटों में से 5 सीट धमाकेदार R.B.R. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने ली।