
पिछोर के विद्युत वितरण केंद्र छोड़ के सभी कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर
पिछोर। विद्युत वितरण केंद्र खोड के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैैं ।
खोड विद्युत वितरण केंद्र आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं । विगत माह 23 अगस्त को ऊर्जा मंत्री के द्वारा आउट सोर्स कर्मचारियों को नियमित करने के आश्वासन के बाद आश्वासन पूरा ना होने पर आउटसोर्स कर्मचारियों में आक्रोश है। इसके चलते खोड विद्युत वितरण केंद्र कर्मचारियों के द्वारा मध्य प्रदेश विद्युत आउट सोर्स कर्मचारी संगठन के तत्वाधान में खोड जे ई अरविंद भोंसले को एक आवेदन के माध्यम से जानकारी देते हुए। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
गौरतलब है कि विगत माह मध्य प्रदेश बिजली आउट सोर्स संगठन के द्वारा ऊर्जा मंत्री को एक आवेदन दिया गया था जिसमें उल्लेख किया गया था कि सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित किया जावे जिसको संज्ञान में लेते हुए ऊर्जा मंत्री प्रधुभान सिंह तोमर के द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को एक माह का आश्वासन दिया गया था। परंतु नियमित कारण की मांग पूरी ना होने के चलते सभी कर्मचारी अपने अपने कार्यक्षेत्र में हड़ताल पर चले गए हैं ।जिससे स्वता ही विगत दिनों में विद्युत संकट होने की संभावना है। *