छत्तीसगढ़ के जाने माने गायिका मीरा साहू जी अपने आवाज के जादू से छत्तीसगढ़ में धूम मचा रही है।
रायपुर। सिंगर मीरा साहू जो की गा़म पिपरौद की रहने वाली हू। कला की क्षेत्र में आये 8 से 10 साल हो गया मुझे , जो कि मेरे मां पापा ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया , हम बहोत गरीब थे , खेत भी नहीं था मेरे मां पापा ईंट बना बना कर , मेरा सपना पूरा करने के लिए मुझे रायपुर मे रहने के लिए बोले,पर मैं डर रही थी , पर पापा मां ने मुझे हिम्मत दिया और कहा की मैं हमेशा साथ हू बेटा ,फिर काम करने के लिए मैं रायपुर में रहने लगी किराए में,पापा मेहनत कर कर के किराया और मेरी जरूरत के लिए पैसे देता था, उस समय में काम नहीं था , तो सब को काँल करके पुछती थी, मेरे लिए भी कुछ काम है किया करके, पर मेरा सपना तो सिंगर बनना था, कई बार studio से रो कर नकलती थी पर,मां पापा को नहीं बताती थी, जगह बनाने के लिए मैं , एक दो विडियो मे कोरस करी , पैसा भी नहीं मिलता था, पर भी छोटे छोटे काम करने लगी , किसी किसी के program मे भी जाने लगी, वो भी पैसे नहीं देते थे कहते थे कि पहले आवाज देखेंगें की कैसे गाती हो फिर सोचेंगें , मैं कुछ नहीं कहती थी , मुझे आगे बढना है करके, फिर एक पहुना मूवी मे सहेली का रोल मिला , दो से तीन जगह मे खडी हूं, उनके बाद धीरे धीरे काम मिलने लगा, कुछ कुछ एलबम मे भी लिड रोल की जो मनोज दीप सर ने करवाया , 8 मूवी मे छोटा छोटा रोल की हूं , जैसे मया 2 , चंदू की चांदनी, सौत सौत के झगड़ा, मोहनी परेतिन, बीए फसटीयर , राखी के पिरित मे सेकंड लिड, इसमें मेरा लिखा हुआ सौंग भी है , आ जाना रे, निरहुआ रिकशा वाला भाग 2 दिनेश लाल यादव, amrapali,जी के साथ काम की , सौंग तो बहोत सारा है जिसे मैं गायी हूं खुद की रचना करके, जो अभी आया है नया वो मैं अपने singer meera sahu चैनल पे डाली हू , Dj wala bhai , ये सौंग मैं खास कर लेडिसो के लिये बनाई हूं जो mstiyon से भरा है 1) मोर दिल संग खेले रे 2)लखनपुरी के दवानी 3)मोला रोवा डारे 4)झुलना झुलाहू आमा डारा मा 5)दीवानी बना डारे 6)डीजे वाला भाई ऐसे कई गाने है जो मेरे नाम search करने पर आ जाता है मेरा नया सौंग संगी रे आने वाला है जिंदगी में बहोत मेहनत की हूं और आगे भी करना ही है, जब तक मेहनत का फल नहीं मिल जाता, और जनता का सपोर्ट नहीं मिल जाता, पर thanks parmatma mujhe yaise maa papa pyara sa pariwar dene ke liye