logo

वर्घा जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिला, जिले से ग्रीन जोन का खिताब छिना

वर्धा। महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मौत हो जाने तथा एक अन्य कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद इस जिले से ग्रीन जोन का खिताब छिन गया है।

वर्धा जिला भी अब ओरेंज जोन की श्रेणी में आ गया है। वर्धा के डीएम विवेक भीमांवार ने जिले के सभी नागरिकों से लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करने, मास्क पहनने तथा अति आवश्यक होने पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर से बाहर निकलने की अपील की है।

149
14754 views