logo

खागा फतेहपुर में देर रात हो रही बरसात के कारण कच्चे मकान ढहने से दो लोगों की मौत


 खागा (फतेहपुर)। खागा क्षेत्र  में  देर रात हो रही बरसात के कारण कच्चे मकान ढहने से दो लोगों की मौत  हो गई ।

दुखद घटना आज रात की भारी बारिश में ग्राम सेठानी में चंद्र कली और उसकी 5 वर्ष की नातिन सालवी की घर गिरने से दबकर मौत हो गई अत्यंत हृदय विदारक घटना है सरकार व प्रशासन द्वारा इस प्रकार के कच्चे घरों का ब्योरा क्यों नहीं लिया गया । इसकी कॉलोनी क्यों नहीं हुई यह प्रशासन की साफ-साफ अनदेखी है इस प्रकार के पात्र लोगों को कालोनी नहीं हुई ना हो पा रही है तब आखिर किन लोगों की हो रही है सरकार और प्रशासन द्वारा आपदा से मौत के बदले पीड़ित के घर को सरकारी मुआवजा व अन्य सुविधा तत्काल प्रभाव से मुहैया कराना चाहिए। उक्त घटना के लिए ग्राम विकास के अधिकारियों व जिला स्तर पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए।

114
25726 views