राज्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया पोषाहार का वितरण
अलीगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के साथ ही बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क ड्राई राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को जनपद में जनप्रतिनिधियों द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से पात्र महिलाओं एवं बच्चों को लाभान्वित किया गया।
वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह द्वारा ब्लॉक बिजली के ग्राम पालीपुकीमपुर, विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी द्वारा विकासखण्ड गोडा एवं एमएलसी ठा. जयवीर सिंह द्वारा ब्लॉक चंडौस में पोषाहार का वितरण किया गया।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहते हुए कार्य कर रही है।
इसी का परिणाम है कि आप लोगों द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधों को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि धरातल पर समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सरकार द्वारा इतने पारदर्शी ढंग से पात्र व्यक्तियों को बिना किसी भेदभाव के लाभान्वित किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को ब्लॉक जवां, लोधा, चंडौस, बिजली, अकराबाद गोंडा, टप्पल में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ड्राई राशन वितरण जनप्रतिनिधियों एवं निगरानी समति के सदस्यों की उपस्थिति में किया गया है।
शनिवार को ब्लॉक अतरौली, खैर, गंगीरी, शहर, धनीपुर एवं इगलास में पोषाहार का वितरण कराया जाएगा। किसी कारणवश किसी केन्द्र पर पोषाहार का वितरण उक्त तिथियों में नहीं हो पाता है तो उस केन्द्र पर 27 सितम्बर को पोषाहार का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।