logo

लॉयंस क्लब जागृति ने डॉक्टरो के साथ लगाया हैल्थ चैकअप कैंप

अलीगढ़।   लॉयंस क्लब अलीगढ़ जागृति ने डॉक्टको कंपनी दिल्ली के सौजन्य से रामघाट रोड स्थित मैक्सफोर्ट हॉस्पीटल में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. चितरंजन सिंह एवं सुनीता सिंह ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत जॉन चेयरपर्सन आशु अग्रवाल, अध्यक्ष नीता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रश्मि सिंह, कमलेश वार्ष्णेय, रत्नेश शाह, शैल्जा वार्ष्णेय, मधु सिंह, उमा गुप्ता, मोनिका गुप्ता, ऋतु गुप्ता एवं आशा गुप्ता ने संयुक्त रूप से सर्टिफिकेट एवं पौधे देकर किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ शशि शर्मा ने किया। हैल्थ कैंप में बीपी, शुगर, हैल्थ एनालिसिस, हार्ट की ईसीजी इत्यादि चैकअप की संपूर्ण जानकारी दी। लॉयंस क्लब के सदस्यों के अलावा 58 जरूरतमंद लोगों का चेकअप किया गया। इस मौके पर रीजन चेयरपर्सन एससी अग्रवाल ने कार्यक्रम में शामिल होकर अनुग्रहित स्वास्थ्य शिविर DoctCo किया। शिविर के सफल आयोजन के लिए क्लब के पदाधिकारी डॉ चितरंजन, डॉ गुलअफशां, अतुल बक्शी, एरिया मैनेजर अमीक तथा सम्पूर्ण स्टाफका आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष नीलम शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।

7
24475 views