चूरू:कार की टक्कर से टैम्पो पलटा,6 बच्चे घायल:निजी स्कूल का टैम्पो बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी, टक्कर मारकर कार चालक फरार
रतनगढ़। तहसील में बुधवार सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रहे एक टैम्पो को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में टैम्पो में सवार निजी स्कूल के बच्चे व टैम्पों चालक घायल हो गया। पुलिस ने घायल बच्चों व चालक को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। टैम्पो में 8 बच्चे सवार एक निजी स्कूल का टैम्पो बुधवार सुबह गांव भावनदेसर से बच्चों को लेकर स्कूल छोड़ने जा रहा था। मेगा हाइवे पर टी पॉइंट से आगे न्यू लिंक रोड पर पीछे से आ रही कार ने टैम्पो को टक्कर मार दी। हादसे में भावनदेसर निवासी पवन (11), राधा किशन (9), गणेशाराम (14), प्रियंका, पायल, शक्ति सिंह व टैम्पो चालक हरिराम घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों को संभाला। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध का कोई मामला पुलिस थाना में दर्ज नहीं हुआ।