logo

नगर पंचायत लंढौरा में बोर्ड बैठक ,कस्बे के विकास को सालाना 12 करोड़ का बजट पेश

लंढौरा  (हरिद्वार) । नगर पंचायत लंढौरा की बोर्ड बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष शहजाद खान की    अध्यक्षता में आहूत हुई । बोर्ड का अभिवादन करने उपरांत बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम वर्ष 2020-2021 का अनुमानित बजट पेश किया गया जिस को सहायक लेखाकार नौशाद हसीन ने बोर्ड के समक्ष पढ़कर सुनाया। वर्ष 2020-2021 का अनुमानित बजट 118279244 रुपये का पेश किया गया।

​ बजट के वर्ष के प्रारम्भ में 15424244.रुपये अवशेष तथा वर्ष के दौरान 117694244 रुपये का व्यय तथा वर्ष के अंत मे 5,85,000 रुपये का अवशेष दर्शाया गया है । इसका बोर्ड द्वारा अनुमोदन किया गया है। इसके अतिरिक्त बरसात से पूर्व  कस्बे के नाले सफाई करने हेतु चार माह के लिए 10 सफाई मज़दूर रखने का प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक का संचालन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सैनी ने किया गया।  बैठक में सहायक लेखाकार नोशाद हसीन तथा नगर पंचायत सदस्य प्रीति, अफसाना, राजेश वालिया, खलील अहमद, शाहनज़र, हसीबा, मनोज नायक, मुरसलीन व प्रीति उपस्थित रहे।

217
14956 views