logo

ट्रेनिंग के लिये बैंगलोर आये बी एस एफ के 34 जवान पॉजिटिव

बैंगलोर । स्वास्थ्य विभाग से पता चला है बुधवार को मेघालय के शिलांग से आये सीमा सुरक्षा बल के 34 सुरक्षाकर्मियों ने कर्नाटक के यालहानका कैम्प मे पॉजिटिव निकले अधिकारियों ने ऐहतियात के तौर पर इनके संपर्क मे आये 90 जवानों को क्वारन्टाइन दिया है।


देश भर से हजारों जवान ट्रेनिंग के लिये बैंगलोर पहुंचे हैं।  सूत्रों के अनुसार शिलांग से 15 सितंबर को 150 जवानों की एक टुकड़ी बैंगलोर कैम्प मे आयी थी। 

पॉजिटिव निकले जाने के कारण इन जवानों की ट्रेनिंग कैंसिल कर के देवनहाली जनरल हॉस्पिटल मे और अन्य को BSF COVID केयर सेंटर मे रखा गया है और BSF के पूरे परिसर को सैैैनिटाइज किया गया है।

21
14645 views
  
14 shares