logo

रीवा/लोही नहर में गायों को धक्का देकर गिराने वालो पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग

रीवा जिले के तहसील हुजूर ग्राम लोधी में शरारती तत्वों द्वारा करीबन 50/60 गाय और बैल को नहर में उतार दिया गया था

एसपी द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस स्टाफ होमगार्ड राजस्व विभाग एवं ग्राम वासियों के सहयोग से समस्त मवेशियों को मौके पर पहुंचकर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह स्टाफ के साथ जीवित बाहर निकाल लिया गया और सभी बेजुबान गायों की जान बचाई।

ऊभरी नहर में बीच से जेसीबी की मदद से नया रास्ता बना कर बाहर निकाला गया तथा आगे की कार्यवाही करने के लिए श्री परशुराम जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने कहा कि जिन व्यक्तियों के द्वारा गायों को नहर में धकेलने का कार्य किया है वह काफी दंडनीय है एवं उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

श्री परशुराम जन कल्याण सेवा समिति के सभी पदाधिकारी उपाध्यक्ष रजत पांडे मीडिया प्रभारी कमलेश तिवारी संगठन मंत्री टी एन दुबे दी अध्यक्ष सिमरिया तहसील प्रीतम तिवारी मनिगवां तहसील अध्यक्ष पंडित कुलदीप मिश्रा जी सक्रिय सदस्य मनीष पांडे उपाध्यक्ष तहसील हुजूर राम कुमार मिश्रा सदस्य सुखराम प्रजापति सदस्य शत्रुघ्न पांडे जी सक्रिय सदस्य न्यायालय में जाकर के न्यायाधीश के सामने यह बात रखी और न्यायाधीश से आग्रह किया कि दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें

108
14658 views
  
95 shares