नदी में नहाने के दौरान 19 वर्षीय युवक की डूबने से हुई मौत
मदनपुर थाना क्षेत्र के रछौल गांव के पास झरही नदी में 19 वर्षीय युवक की नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।
युवक की पहचान महेंद्र भुइँया पिता बिरजू भुइँया ग्राम दुबे बिगहा के रूप में हुआ है।युवक को किसी तरह नदी से निकाला गया और इसकी सूचना मदनपुर थाना की पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची मदनपुर थाना की पुलिस ने युवक को सीएससी मदनपुर में लाकर लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेके सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जाता है कि युवक नहाने के क्रम में नदी में डूब गया।
घटना की सूचना पाकर नीमा आँजन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह दक्षिणी उमगा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कौशल किशोर मेहता पूर्व जिला पार्षद रामप्रवेश भुइँया सीएससी मदनपुर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात किया।कौशल किशोर मेहता ने अंचल अधिकारी को फोन पर जानकारी देते हुए आपदा राहत राशि के तहत मिलने वाले मुआवजा का मांग किया।
अंचल अधिकारी अंजू सिंह ने बताया कि मृतक को आपदा राहत राशि के तहत चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा।