logo

खुले में डंपिंग ग्राउण्ड पर रोक लगाने की मांग

लखीमपुर खीरी । आमजन मंच ब्रजेश मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता   स्टेशन रोड पर  खुले मे डम्पिग ग्राउण्ड पर रोक  लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि   आमजन को खुले मे शौच जाने मे प्रतिबंध है जो सराहनीय है मोदी जी का संकल्प हर घर हो शौचालय तो फिर खुले मे ङम्पिग ग्राउण्ड क्यो ब्रजेश मिश्रा ने जिला प्रशासन नगर पालिका से हाथ जोडकर विनम्र निवेदन किया कि जल्द से जल्द खुले ङम्पिग ग्राउण्ड की बैरिकैडिग कराई जाये जिससे गंदगी सडक तक न फैले बीमारी न फैले साथ ही गौवंश गंदगी कचरा पालीथीन खाकर न मरे और जिला प्रशासन से व जनप्रिय माननीय जनप्रतिनिधियो से भी विनम्र आग्रह किया कि जिन गौशालाओ का निर्माण हुआ है वहा इन निराश्रित गौवंशो को भेजा जाये जिससे इनका जीवन बचाया जा सके और कोई दुर्घटना न।हो साथ ही लोगो से अपील की गई कि हम सब अपनी अपनी जिम्मेदारी समझे और पालीथीन का प्रयोग न करे साथ रखे अपने पास एक थैला और माननीय जन प्रिय प्रधानमंत्री जी का संकल्प 2022 तक कैसे पूरा होगा सिगल यूज पालीथन मुक्त भारत जब प्रतिबंधित पालीथीन खुलेअम बिक रही है गंदगी चारो ओर फैली है आज की मुहिम मे ब्रजेश मिश्रा , ब्रजेश पटवा , सर्वेश शुक्ला , मुकेश शुक्ला, सोनू रस्तोगी आदि सदस्य रहे नगर की आम जनता ने मुहिम की सराहना की साथ ही इस गंदगी से जल्द राहत मिले बहुत ही परेशानी है आमजन को मुहिम लगातार जारी रहेगी

65
17189 views
  
15 shares