logo

जेसीआई शाइन का हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

अलीगढ़। जेसीज इंटरनेशनल के मुख्य उद्देश्य के अंतर्गत जोन-2 की होने वाली राष्ट्रीय प्रशिक्षक अमनदीन सेठी द्वारा एक प्रशिक्षण कार्यक्रम होटल मेलरोज इन में जेसीआई शाइन द्वारा रविवार को किया गया।

कार्यक्रम का विषय 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' था। इस मौके पर सर्वप्रथम सचिव पारूल अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षक का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रेसीडेंट संगीता अग्रवाल ने किया। संस्था संस्थापक शिखा अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया तथा प्रशिक्षक का परिचय कराया ।

जीवन को हम परिवार का ध्यान रखते हुए समाज की सेवा में कैसे अग्रणीय रख सकते हैं, इस विषय पर प्रशिक्षक अमनदीप सेठी ने विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में जेसी सरिता अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा सपना अग्रवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जेसीआई शाइन के सभी सदस्य मौजूद रहे। मुख्य रूप से पीजेडपी तरून सक्सैना और सीनियर जेसी मेंबर अनूप गुप्ता भी मौजूद रहे।

14
14890 views
  
1 shares