logo

चाईबासा के वार्ड नंबर 21 में पिछले एक महीने से पानी की सप्लाई नहीं

झारखंड के चाईबासा के वार्ड नंबर 21 में पिछले 1 महीने से पानी की सप्लाई नहीं की गई है। जिससे PWD,TUNGRI और Bandhpada मुहल्ले के सभी लोग परेशान है।मुहल्ले के लोगों का कहना है कि इस संबंध में विभाग को लिखित में सूचना दी गई है और जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर जी को भी समस्याओं से अवगत करा दिया गया है,फिर भी एक महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक पानी की सप्लाई नहीं हुयी है,जिससे मुहल्ले वासी काफी आक्रोशित है,और अगर जल्द से जल्द पानी का सप्लाई नहीं की गई तो तीनों मुहल्ले के लोग रोड जाम करेंगे।

17
14743 views