logo

छात्र संगठन व बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने,छात्र संगठनों द्वारा बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी

 श्रीगंगानगर। श्रीकरणपुर में  छात्र संगठन व बीजेपी कार्यकर्ता आमने-सामने   आ गये हैंं।   छात्र संगठनों द्वारा बीजेपी के खिलाफ  मुर्दाबाद की नारेबाजी की जा रही हैै ।,

बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र  संगठनों को चेतावनी भरे लहजे में अपन पास  बुलाया जा रहा है। फिलहाल स्थिति बनी संवेदनशील बनी हुई है। सीआई आलोक सिंह केसरीसिंहपुर सीआई गोपाल सिंह नाथावत के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात है।

7
19017 views