logo

बीजापुर तालाब में मछलियों के अचानक मौत को लेकर ग्रामीणों द्वारा उठाए जा रहे हैं सवाल

बाली। बीजापुर गांव के ऐतिहासिक तालाब में आज सुबह अचानक मछलियों की तड़प तड़प कर मौत हो गई ।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हर साल मछलियो की मौत होती है। ग्राम पंचायत स्थानीय प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत हर साल की समस्या है इसके जिम्मेदार कौन है । जल्द अगर सख्त कदम नही ऊठाए गए मछलियों की जीवन लीला ही समाप्त हो जाएगी। गांव में गम्भीर बीमारी फैलने का भी प्रकोप होगा। ,,मछलियो का मरना हर साल होता है नियमित साफ सफाई सवस्था को लेकर लापरवाही होने के कारण ही सब होरहा है ,,, जानकारी यह भी है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पानी मे कोई जहरीली दवा मिलाने से भी मछलियों के मरने का कारण ,,जिसकी जल्द जांच हो ,,

13
14742 views
  
20 shares