logo

जशपुर: के पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव का निधन…बेंगलुरु में चल रहा था इलाज….

रायगढ़ । अभी-अभी दुःखद ख़बर सामने आई है कि छत्तीसगढ़ जशपुर जिले के पूर्व विधायक फ़ायर ब्रिगेड नेता युद्धवीर सिंह जूदेव का निधन बीती रात 4 बजे हो गया है।

लिवर में संक्रमण के कारण काफी समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी।

उन्हें पहले दिल्ली फिर बेंगलुरु के अस्पताल में उपचार के लिए दाख़िल किया गया था जहां उनका लीवर ट्रांसप्लांट होना था।

वरिष्ठ चिकित्सकों नें उनकी तबियत अस्थिर देख उन्हें ICU में रखा था, लेकिन बीती रात उनकी तबियत अचानक बिगड़ी और उन्होंने अंतिम सांस ली… उनके आकस्मिक निधन से उनके परिवार,समर्थकों और भाजपा में शोक की लहर है।

149
14914 views
  
12 shares