logo

*श्रीगंगानगर: ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला पहुँचे श्रीकरणपुर

श्रीगंगानगर। ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला श्रीकरणपुर पहुँचे। कल्ला का श्रीकरणपुर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया।  कांग्रेस नेता रूबी कुनर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने  उनका स्वागत किया।

श्री कल्ला श्रीकरणपुर में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ  समीक्षा बैठक करेंगे। प्रशासन शहरों/गांवो के संग अभियान की पूर्व तैयारी की बैठक होगी ।श्रीकरणपुर MLA गुरमीत कुनर DM ,SP सभी MLA  मौजूद 
रहेंगे। नगरपालिका चेयरमैन रमेश बंसल सहित अधिकारी कर्मचारी  मौजूद रहे।

1
16899 views