logo

एसडीएम की मनमानी के खिलाफ राशन डीलरों ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर। जिले के सभी प्रखंडों के जन वितरण प्रणाली राशन गोदाम पर डीलरों ने फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले एसडीएम के विरोध में शारीरिक दूरी बनाकर विरोध प्रदर्शन के साथ-साथ जमकर नारेबाजी भी की। 

 इसी कड़ी में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला महासचिव देवन रजक ने डीलरों के साथ बिहार राज्य खाद्य निगम खादी भंडार गोडाउन परिसर में शारीरिक दूरी बनाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि, ‘अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी के द्वारा पारू प्रखंड के 169 डीलरों के साथ स्पष्टीकरण के नाम पर मनमानी को लेकर आज हम लोग सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस तरह का प्रदर्शन जिला मुजफ्फरपुर के सभी प्रखंड स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें हम लोग एसडीएम पश्चिमी के द्वारा स्पष्टीकरण के नाम पर की जा रही मनमानी का विरोध कर रहे हैं। राशन डीलरों द्वारा ईमानदारी से काम करने के बाद भी पश्चिमी एसडीएम अनिल दास द्वारा  उन्हें जेल भेजने की जो धमकी दी जा रही है, आज उसी मनमानी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है।’

उन्होंने बताया कि, ‘राशन डीलरों ने विचार किया है कि कोरोना महामारी के बीच राशन कार्ड के सभी उपभोक्ताओं को कोई समस्या ना हो,  इसको लेकर जब तक कोरोना वायरस का संक्रमण देश में है, तब तक हम लोग उपभोक्ताओं को राशन वितरण करते रहेंगे और जैसे ही यह कोरोना वायरस समाप्त होता है।  उसके बाद हम लोग इस तरह की मनमानी के खिलाफ फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले पूरे देश में आंदोलन शुरू करेंगे।

144
20322 views