वार्ष्णेय चैलेंजर्स ने जीता तीसरा एपीएल-3 लीग मैच
अलीगढ़। वार्ष्णेय पहल की ओर से स्व. शशांक वार्ष्णेय की स्मृति में आयोजित श्री अक्रूर जी प्रीमियर लीग एपीएल-3 में शनिवार को तीसरा लीग मैच धर्म समाज महाविद्यालय के मैदान में हुआ।
मैच वार्ष्णेय टाइगर्स व वार्ष्णेय चैलेंजर्स के बीच खेला गया। वार्ष्णेय टाइगर्स के कप्तान प्रशांत डीपीआई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी वार्ष्णेय चैलेंजर ने 12 ओवरों में 5 विकेट खोकर 101 रन बनाये, जिसमें वार्ष्णेय चैलेंजर्स के गौरव काका ने तूफानी पारी खेलते हुए 19 बॉलो में 29 रन बनाए और नवनीत वार्ष्णेय ने 13 बॉलो में 16 रन बनाये और नवनीत ने अपने 3 ओवरो में 2 विकेट लेकर टीम को योगदान दिया।
उधर टाइगर्स की पूरी टीम 55 रनों पर ही ढेर हो गयी। इस मैच में गौरव काका को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफद मैच स्पांसर राजीव धर्मकांटा और संगठन संथापक बिष्णु बंटी ने दिया। अंपायरिंग गोविंद वार्ष्णेय व मनोज वार्ष्णेय ने की। स्कोरिंग मनीष वार्ष्णेय व आभास ने की। कमेंट्री कान्हा वाष्र्ष्णेय व सुमित वार्ष्णेय ने की। इस मौके पर वार्ष्णेय पहल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गुप्ता कोनार्क पाइप, कोषाध्यक्ष अमित छोटू, संयोजक सोनू वार्ष्णेय, अमित बालाजी, शोहित वार्ष्णेय, निष्काम राहुल सरस्वती आदि मौजूद रहे।