कानपुर - गोविंदनगर बुजुर्ग के फ्लैट में 15 लाख की डकैती
कानपुर। गोविंदनगर केजी ब्लाक में शुक्रवार देर रात शिवम इंक्वेल में धावा बोल आशा गुप्ता (75) को चाकू और साबड़ के दम पर बंधक बना लिया।
इसके बाद उनकी पिटाई कर अलमारी और बक्से में रखा नगदी समेत करीब 14 लाख रुपये के जेवरात लूट ले गए। सूचना पर फोरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आस पास केकैमरे की मदद से डकैतों की तलाश में जुटी है।