
संस्था ‘जय श्री मातेश्वरी’ के सदस्य लाॅक डाउन के दौरान सेवा कार्य में जुटे, गरीबों को भोजन वितरण
देवास। ‘जय श्री मातेश्वरी’ सामाजिक सस्था द्वारा लॉक डाउन के पहले चरण में देवास शहर में 25 मार्च से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क सैनिटाइजर और भोजन बना कर नगर में गरीब परिवारों और बाईपास से गुजर रहे राहगीरों को हर रोज करीब 500-700 भोजन पैकेट प्रतिदिन वितरित किए गए।
संस्था के सदस्यों ने बताया कि, ‘लाॅकडाउन के द्वितीय चरण से लेकर आज तक संस्था द्वारा लगभग दो-ढाई सौ परिवारों को आटा, दाल एवं सब्जी का वितरण किया जा रहा है।’
उन्होंने बताया कि, ‘संस्था के कार्यों का स्थानीय सांसद के द्वारा कई बार निरीक्षण व सामग्रियों की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया गया और संस्था के सदस्यों का उत्साह वर्धन भी किया गया।
संस्था से अतुल कुमार शुक्ला ने बताया कि, ‘संस्था के सेवा कार्य में प्रमुख रूप से राहुल सीलावट, देवेन्द्र व्यास, अमरीश प्रसाद, कपिल सीलावट, राहुल रामराज, अंशित शर्मा, सचिन कूमावत, आयुष शर्मा, संजय दुबे,संजय पैमाल, मोहन सिसोदिया, रजनीश भोदिया, नरेश कुशवाहा, गोलू चौहान, प्रतीक ठाकुर, हेमंत गोलावत आदि जुटे हुए हैं।’