बैरमनगर में मिट्टी ढहने से दबकर किशोरी की मौत
शेरगढ़ ( बरेली)। गांव बैरम नगर में चाची के साथ मिट्टी लेने गई थी। मिट्टी खोदने के दौरान नीचे दबने से एक लड़की की मौत हो गई और चाची के गुम चोट आई है।
गांव बैरम नगर की महिलाएं चूल्हे व अंगीठी बनाने तथा गोबर के साथ मिलाकर चौका लीपने के लिए गांव के पास स्थित भूमि से पीली मिट्टी खोदकर लाती हैं। साफ मिट्टी के लिए महिलाएं खोदे गए गड्ढे में नीचे अंदर की तरफ करती हैं, जिससे उसमे सुरंग सी बन गई थी।
गत दिवस शुक्रवार को गाँव निवासी 15 वर्षीय अंजू अपनी चाची के साथ मिट्टी लेने के लिए गई थी। जब अंजू मिट्टी खोद रही थी तो अचानक मिट्टी ऊपर से ढह गई और मंजू उसके नीचे दब गई। जब इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली तो सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कड़ी मेहनत से अंजू को मिट्टी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक अंजू की मौत हो चुकी थी। अंजू की मौत से गांव में कोहराम मच गया।