हत्या केस के खुलासे की मांग,समझाइश पर माने ,अज्ञात लोगों द्वारा धारधार हथियार व पत्थर से कुचलकर मारा
पाली। बाली थाना क्षेत्र के बीजापुर गांव हर गंगा पहाड़ी इलाके में गुरुवार को मोरडू निवासी महिपाल सिंह राजपूत उम्र 33 वर्ष का शव मिला।
,अज्ञात लोगों ने उनकी धारधार हथियार पत्थर से कुचलकर हत्या की थी ।,मामले को लेकर शुक्रवार सुबह मृतक के परिजन ग्रामीण जयेन्द्र सिंह गलथनी के नेतृत्व में बाली अस्पताल मोर्चरी के बाहर एकत्रित होकर हत्यारो के गिरफ्तार की मांग की।
उसके बाद सभी बाली थाने पहुचकर धरना दिया ,, मौके पर पहुचे बाली सीओ हिमांशू जागिंड ने धरने पर बैठे लोगों से समझाइश की और 4 दिन का समय मांगा ,सीओ ने आश्वासन देते हुए बताया कि हत्यारो की गिरफ्तारी जल्द होगी।
,उसके लिए स्पेशल टीम बनाई गई है ,इस पर परिजन व समाज के लोग पोस्टमार्टम के लिए सहमत हुए ,धरना खत्म किया , हत्यारे पहचान पत्र पर्स रुपए सब निकालकर साथ ले गए ,शव को बेरहमी से कुचला जिससे पहचान नही लो ,,, परिजनो ने मांग करते हुए बताया कि हत्यारो की गिरफ्तारी जल्दी हो कड़ी कार्यवाही हो ,,,