logo

उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के कार्यालय का शुभारंभ

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला इकाई के शांति सरोवर कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय का उद्घाटन जिला चेयरमैन यतींद्र मोहन झा एवं जट्टारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने फीता काटकर किया।

इस मौके पर जिला चेयरमैन यतींद्र मोहन झा ने जिला पंचायत द्वारा वसूले जा रहे ग्रामीण क्षेत्रों में टैक्स पर कहा कि जिला पंचायत की दर एक नहीं है, बुलंदशहर में अलग और अलीगढ़ में अलग है।

हमें सरकार तक इसका विरोध कर एक टैक्स कराना है। जट्टारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी संगठित रहें। कोई ऐसा कार्य नहीं जो न हो सके। जट्टारी में व्यापार मंडल ने यातायात विभाग से चार सिपाही रखकर जाम की समस्या समाप्त कराई है।

महानगर चेयरमैन ओपी राठी ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। ग्रामीण क्षेत्रों से आए सभी इकाई के पदाधिकारी संगठन को मजबूत करें, तो कोई भी अधिकारी व्यापारी का शोषण नहीं कर सकता।

प्रदीप सिंघल एवं दुर्गा गैस के मालिक कमलकांत तिवारी ने कार्यालय के शुभारंभ पर जिलाध्यक्ष को शुभकामनाएं दी और कहा कि कार्यालय खुलने से संगठन की ताकत बढ़ती है।

अंत में जिला अध्यक्ष कमल गुप्ता ने कहा कि एफडीए द्वारा सैंपलिंग का व्यापारी कड़ा विरोध करें और सरकार उन अधिकारियों की संपत्ति की पहले जांच कराएं। उन्होंने कहा कि संपलिंग छापे का कड़ा विरोध करें, जनपद के किसी भी किसी भी व्यापारी का किसी भी विभाग द्वारा शोषण उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।

इस मौके पर जट्टारी से शंकरदास शर्मा, चंदौसी अध्यक्ष वैभव महेश्वरी, महामंत्री पवन गुप्ता, गाँडा से बाबूलाल बाबूलाल पत्रकार, ज्ञानेंद्र गुप्ता, गभाना से प्रवेंद्र सिंह राणा, जिरौली धूम सिंह से चंद्रपाल सिंह, शेखर भारद्वाज, संजय चौहान, कासिमपुर से योगेश माहेश्वरी, साधु आश्रम से डॉ रामप्रकाश, बीएस तौमर, विश्वास, गुलशन बंसल, इगलास से जितेंद्र शर्मा, गोरई से जगदीश प्रसाद, दिनेश अग्रवाल, पिसावा से सुभाष सिंह, रंजन लाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, मडराक से विनीश कुमार, डॉ शिवकुमार, अकराबाद से अध्यक्ष विजेंद्र यादव, ललित कुमार, यतींद्र मोहन झा, जिला महामंत्री सुरेश लोधी, जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार, दिनेश गुप्ता दवा वाले, प्रदीप सिंघल, अशोक गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, श्रीकृष्ण गुप्ता, ओपी राठी, सतीश महेश्वरी सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे। कमलगुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

5
14714 views