रमजानुल मुबारक के मौके पर करें मदरसों की मदद, गरीबों का भी ख्याल रखें: मौलाना नूरी
बाराबंकी। अल जामे अतुल इस्लामिया गौसुल उलूम, दरियाबाद (बाराबंकी) के मौलाना नूरी ने कहा है कि ‘इस बार के रमज़ानुल मुबारक के मौके पर लाॅकडाउन के चलते मदरसे के जिम्मेदारान हज़रात अकीदतमंदों तक चंदा लेने के लिए नहीं आ सकते, इसलिए जो मदरसे चंदे की रकम से ही चलने वाले हैं, वो मुआशी तंगी के शिकार हो जाएंगे और मदरसा चलाने में दिक्कत दर पेश आएगी। इसकी वजह से मदरसा में रहकर पढ़ रहे गरीब यतीम बच्चों की तालीम बंद हो जाएगी या कई मदरसे बंद होने की कगार पर पहुंच जाएंगे।’
उन्होंने लोगों से अपील की है क अपने चंदे की रक़म मदरसा अल जामे अतुल इस्लामिया गौसुल उलूम दरिया बाद (बाराबंकी), यूपी को आनलाइन एंव बैक अकउंट के जरिए से, मनी ऑर्डर से, या मदरसे के पेटीएम नं.9936571898 खाते में ट्रान्सफर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि, ‘इसके साथ ही गरीबों का भी ख्याल रखें, जिस तरह हो सके उनकी भी मुमकिन मदद करते रहें। अल्लाह पाक हम और आपका हमी व नासिर है।’