बाली : बीजापुर हर हर गंगा के समीप अज्ञात व्यक्ति का शव मिला,,
पाली। बाली पुलिस थाना क्षेत्र के बीजापुर हर हर गंगा समीप अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।
सूचना मिलते ही बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सोनी,डीएसपी हिमांशु जांगिड़ ,थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह देवड़ा बीजापुर चौकी प्रभारी रूप सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुचे, पहाड़ी क्षेत्र में बहते हुए पानी के पास एक युवक का शव मिला।
शरीर पर चोटों के निशान पाए गए।मृतक का शव बाली मोर्चरी में रखवाया । हुलिया: युवक ने नीली जींस पेंट, नीला व काला चौकड़ी वाला शर्ट, नीले रंग के स्पोर्ट्स शूज पहना है तथा कानों मे लुंग व दाहिने हाथ में चांदी की कछुए के आकृति वाली अंगूठी पहनी हुई है तथा दाहिने हाथ के अंगूठे के पास ‘देवड़ा’ लिखा हुआ है।,युवक का क़द सामान्य व मुंह पर मूँछें है ।
इस घटना के संदर्भ में पुलिस थाना बाली ज़िला पाली पर अज्ञात युवक की हत्या का प्रकरण दर्ज करके अग्रिम क़ानूनी कार्रवाई की जा रही हैं।