हमले में घायल संत बालक दास जी महाराज की हालत में सुधार, हिम्मत सिंह हाड़ा ने सकुशल पहुंचाया
एमबीएस अस्पताल में संत बालक दास जी महाराज का सफ़ल ऑपरेशन हुआ महंत श्री नागा राम दास जी महाराज , महंत डॉ कमलदास जी महाराज , प्रमोद चतुर्वेदी जी , हिम्मत सिंह हाड़ा ने कुशल क्षेम पूछ जानकारी ली और घायल हुए तब से लागातार उनकी मॉनिटरिंग की ।
संतो के निर्देशानुसार हिम्मत सिंह हाड़ा ने उनके गांव (MP) श्योपुर पहुंचाने की व्यवस्था का प्रबंधन दिनांक 14 सितम्बर प्रातः 7 बजे आबिद हुसैन को जिमेदारी दे उनके स्थान सकुशल रवाना कर दिया ।।