logo

श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति की तरफ से बाल प्रतियोगिता आयोजित


रेेेउसा (सीतापुर)। श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति की तरफ से बाल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे , मुख्य अतिथि के के रूप में, जुट संघ एवं कृषि विभाग चेयरमैन आदरणीय श्री चंद्र कुमार मिश्र (बापू जी ) ने कार्यक्रम को संबोधन करते हुए समिति के सभी पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन किया और विशिष्ट अतिथि श्री चंद्र कुमार मिश्र बापू जी के सुपुत्र बड़े भाई श्री नमित मिश्र ,और बड़े भाई श्री धीरू मिश्रा जी बाल प्रतियोगिता में जो बच्चों ने प्रतिभाग किया उनका हौसला अफजाई कर पुरस्कार वितरित किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

1
14711 views
  
1 shares