logo

वार्ष्णेय मंदिर में मनाई गई राधाअष्टमी

अलीगढ़ः श्री वार्ष्णेय मंदिर में राधाष्टमी के उपलक्ष्य में बृषभानदुलारी राधारानी का दुग्धाभिषेक किया गया। प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे श्री राधेरानी का दुग्धाभिषेक मंदिर महंत पंडित मनोज मिश्रा व पंडित महेश ब्रह्मचारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कराया।

इस मौके पर मंदिर व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वाले, पूर्व महापौर कल्पना वार्ष्णेय डिब्बा, लीना गुप्ता, दीपिका वाष्र्ष्णेय, चमन वार्ष्णेय, गीता शकुंतला भारती, भुवनेश आधुनिक, सोनी गुप्ता, मंजू रानी लक्ष्मी वार्ष्णेय, गुप्ता, विजेता वार्ष्णेय, रेनू काकी, सुषमा योगेश वार्ष्णेय बंटी, अलका गुप्ता पार्षद, राधा लाइट, शैल वार्ष्णेय, दामिनी, शोभा वार्ष्णेय, शिवानी वार्ष्णेय, तनु वार्ष्णेय, पूनम सरकोड़ा, नीरू गुप्ता, सीमा टॉफी, गुप्ता, मीनू वार्ष्णेय, ममता वार्ष्णेय, गिरीश वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

9
22172 views