बिंतुल हुसैन सकीना बीबी का ताबूत उठा
मगलवार को सुबह मजलूम ए कर्बला हुसैन की बेटी का जनाजा उठाया गया जिसमे शहर के तमाम जायरीनों ने जियारत की और पुरसा दारी की।
सोमवार को मीर जफर अली के इमामबरगाह में एक शब ए दारी का आयोजन किया गया जिसमे शहर के तमाम अंजुमनों ने नौहखवानी और मातम किया।
अंजुमन इमामिया राजदेपुर गाजीपुर ने एक मसाएब पढ़ा जिसमे बताया गया की 4 साल की बच्ची को यजीदी फौज ने किस तरह परेशान किया उसके कानो के बुंदो को खीच कर निकाल लिया जिससे उसके चेहरे पर खून बहने लगे और फिर उसके गालों पर तमाचे मारे गए और ज़िंदान में (अंधेरे कमरे और कटीले पत्थर वाला कमरा) में डाल दिया जिस कारण वो 4 साल की बच्ची तड़प तड़प कर मर गई।
इस मसायेब को सुन सभी गमगीन हो गए और खूब सीना पीटा गया। शाम को आगा के इमाम बारगाह में जाकर जुलूस ठंडा किया गया।