logo

बिजली विभाग डी इ आशीष वेन के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ उपरौरा गांव का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

रीवा। ग्राम पंचायत अमवा 5 में बिजली विभाग मनिकवार डीसी के अंतर्गत लालमन त्रिपाठी क्रांतिकारी नेता के धरना प्रदर्शन से नतमस्तक हुआ बिजली विभाग उपरौरा गांव में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आशीष बैन d e रीवा के आश्वासन पर समाप्त हुआ।

आंदोलन 15 दिवस के अंदर लगेगा नया ट्रांसफार्मर बदली जाएंगी जर्जर के बिल इस बीच बिजली विभाग का पूरा स्टाफ मौजूद था ।

धरना स्थल पर d e आशीष बैन जेई मनीष जोशी बड़े बाबू शुक्ला जी लाइनमैन हीरालाल सहित पूरा स्टाफ द्वारा मांग को मान लिया गया और जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर भी लग जाएगा। उपरौरा गांव के सभी उपभोक्ताओ को बिजली बिल 50 परसेंट जमा करना पड़ेगा। बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन के नेतृत्वकर्ता लाल मणि त्रिपाठी के साथ देवेंद्र अग्निहोत्री राकेश अग्निहोत्री बिजेंद अग्नि मनोरमां भूपेंद्र अग्निहोत्री विनोद तिवारी प्रेमशंकर तिवारी पुष्पेंद्र अग्निहोत्री लोग शामिल थे। आन्दोलनकारियो  ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली विभाग द्वारा धरना प्रदर्शन में रखी गई सभी मांगों को 15 दिवस के अंदर पूरी नहीं करता है तो पुनः अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।

4
14670 views
  
6 shares