logo

पूर्व विधायक स्व श्री भैयाराम खुटे जी की पुण्यतिथि पर नमन

सारंगढ़ विधान सभा क्षेत्र के प्रखर सतनामी नेता पूर्व विधायक श्री भैयाराम खुंटे का जन्म अविभाजित मध्य प्रदेश के छत्तीसगढ़ अंचल में जिला रायगढ़ के विकास खण्ड सारंगढ़ के ग्राम खुड़ुभाठा में दिनांक 11 नवंबर 1950 को कृषक परिवार में हुआ था. वे मध्यम वर्गीय कृषक परिवार में से थे, जो अकाल से जूझते हुए गरीब सामाजिक भाइयो के साथ संघर्ष करते हुए जीवन यापन करते थे। विलक्षण प्रतिभा के धनी खुटे भैया का जीवन ओजस्वी विचारधारा से ओत प्रोत रहे।1977 से शुरु खुटे भैया का राजनीतिक सफर 12 सितंबर 2009 को थम गया। 30 साल का उनका राजनीतिक जीवन निष्कलंक व निर्विवाद रहा वे जीवन के अंतिम क्षण तक निर्वाचित जन प्रतिनिधि बने रहे।

. राजनीतिक प्रेक्षकों के मुताबिक खुटे भैया ने पंचायत से लेकर विधान सभा तक का जो राजनीतिक सफर तय किया है उनमें राजनीतिक पार्टी के अलावा उनकी व्यक्तिगत छवि का भी बडा योगदान रहा है. लोग कहते हैं कि खुटे भैया ने जो स्थान बनाया है, उसमें उनके सद्व्यवहार व मितव्ययिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जब जब भी वे चुनावी रणक्षेत्र में उतरे हैं तब तब क्षेत्र की जनता जनार्दन उनकी जबर्दस्त ताकत बनकर उभरी और उन्होंने विरोधियों को शर्मनाक मात दे दी. सारंगढ के इस लाडले नेता ने जीवन पर्यंत तक जमीनी राजनीति की है. जो सतनामी समाज के साथ साथ क्षेत्र के लिये आदर्ष के रुप में एक महापुरुष की तरह हमेशा याद किया जाता रहेगा।.

160
33802 views
  
17 shares