logo

मालधनचौड़ डिग्री कॉलेज में हिमालय बचाओ अभियान के तहत ली गई शपथ

 नैनीताल।  राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़, नैनीताल प्राचार्या डॉ सुशीला सूद जी के निर्देशन में हिमालय बचाओ अभियान के तहत हिमालय को बचाने के लिए शपथ दिलाई गई तथा कार्यक्रम का संचालन सह प्राध्यापक मनोज कुमार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में डॉ मधुकेश गुप्ता ने कहा हिमालय भारतीय सभ्यता व संस्कृति का प्रतिबिंब है। यह हमारी विरासत एवं भविष्य का मूल आधार भी है। इस विशेष अवसर पर प्रदीप चंद्र ने अपने विचार सांझा किया। महाविद्यालय परिवार द्वारा हिमालय में जल संरक्षण तथा इसकी जैव विविधता को सहेजकर रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय में प्राध्यापकगण, वरिष्ठप्रशासनिक अधिकारी, कनिष्क सहायक व चतुर्थ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

107
17952 views
  
44 shares