logo

दिल्ली से सिलीसेढ़ झील घूमने आए महिला केसाथ सामूहिक बलात्कार

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र में सिलीसेढ़ झील की पाल पर कार में एक युवती से सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस वृत्त अधिकारी (ग्रामीण) अमित सिंह ने बताया कि युवती के इस मामले में दो लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कराया है।

मामले के अनुसार चौबीस वर्षीय युवती दिल्ली से मोटरसाइकिल पर अपने परिजन के साथ अलवर घूमने आई थी। अलवर से सरिस्का की तरफ जाते समय उमरैण के पास मोटरसाइकिल में पेट्रोल खत्म होने पर परिजन पट्रोल भराने गया था तभी एक कार में सवार दो लोगों ने युवती को आगे छोड़ने की बात कहकर कार में बैठा लिया और उन्होंने उसे सिलीसेढ़ झील की पाल पर ले जाकर कार में ही युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीडि़त युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी। पुलिस द्वारा तत्काल जिले में नाकाबन्दी कराई और दोनों आरोपियों को बानसूर थाना पुलिस ने पकड़ कर सदर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पीड़ित युवती ने देर रात सदर थाने पहुंचकर सामूहिक बलात्कार का मुदकमा दर्ज कराया।

पुलिस ने युवती से घटनाक्रम के बारे में बयान दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी। एफएसएल की टीम से भी कार और मौके साक्ष्य लिए गए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है उनके मोबाइल डिटेल्स खगलाने में जुटी हुई है और मामले में जांच कर रही है।

18
21792 views