हरियाणा के कैथल जिले के गांव के खरका के सरकारी अस्पताल के सामने खड़ा पानी
कैथल। हरियाणा के कैथल जिले के गांव के खरका के सरकारी अस्पताल के सामने खड़ा जलभराव हो गया है।
निकासी ना होने के कारण पानी जमा हुआ है। इस कारण आने वाले मरीजों व गांव वासियों को परेशानी हो रही है।